logo

165 वाहनों का पुलिस ने किया ई चालान*

*165 वाहनों का पुलिस ने किया ई चालान*

*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दृष्टिगत बड़ी कार्यवाही की गई है पूरे जिले के पुलिस थाना और यातायात पुलिस द्वारा व्यापक पैमाने पर वाहनों की चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान दो पहिया और चार पहिया 165 वाहनों का पुलिस ने ई-चालान किया है पुलिस के यातायात वाहनों के चेकिंग के चलते पूरे दिन दो पहिया वाहन चालकों में हड़कंप रहा हालांकि पुलिस के वाहन चेकिंग के दौरान अवैध तरीके से चलने वाले डग्गामार विक्रम टेंपो अप्पे ई रिक्शा बिना परमिट के चलने वाली प्राइवेट बसों के साथ बालू लदे ओवरलोड वाहन नाबालिक द्वारा चलाए गए ट्रैक्टर ट्राली का चालान नहीं हो सका है बिना रजिस्ट्रेशन के ट्रैक्टर की ट्रालियां ईट गिट्टी मिट्टी बालू भरकर सड़कों पर फर्राटा भरते देखी गई और पुलिस का कहना है कि उसने पूरे दिन जिले में वाहन चेकिंग कर 165 वाहनों का चेक करने के बाद गलत पाए जाने पर चालान किया है

Rustam Rizvi मंझनपुर कौशाम्बी*

0
0 views